सिंचाई मंत्री ने पांवटा साहिब में रखी मल जल उपचार संयत्र जोन की आधारशिला शिलाई में किया आईपीएच के मण्डल और उप मण्डल कार्यालय रोनहाट का शुभारंभ

( जसवीर सिंह हंस )   जिला सिरमौर में चालू वित वर्ष के दौरान पेयजल, सिंचाई, बाढ नियन्त्रण और हैण्ड पम्प स्थापित करने पर 45 करोड रूपये की राशि  का प्रावधान किया गया है जिसमे 29 करोड़ की राशि पेयजल और 14 करोड की राशि सिंचाई योजनाओं के अतिरिक्त 1 करोड 33 लाख की राशि हैण्डपम्प स्थापित करने पर व्यय की जा रही है ।

यह जानकारी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य , सैनिक कल्याण मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को शिलाई में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का मण्डल कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने इस अवसर पर  आईपीएच विभाग के उप मण्डल कार्यालय रोनहाट का भी शुभारंभ किया । इसके अतिरिक्त सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शिलाई में एक करोड़ से निर्मित होने वाले खण्ड विकास कार्यालय भवन  और 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले राजस्व भवन शिलाई की भी आधारशिला रखी ।

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि जिला में इस वित वर्ष के दौरान 50 गांव को शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत 37 गावों को पेयजल उपलब्ध करवा दिया गया हैं।  उन्होने बताया कि जिला में एक करोड 33 लाख रूपये व्यय कर 259 हैण्डपम्प स्थापित किए गए जिसमें से 196 हैण्डपम्प पांवटा मण्डल में स्थापित किए गए।  श्री महेन्द्र ठाकुर ने आईपीएच विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि शिलाई क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए दीर्घकालीन पेयजल योजना बनाऐं ताकि इस योजना के माध्यम से आगामी 25-30 वर्षों तक लोगों को लाभ मिल सके । उन्होंने आश्वासन दिया कि शिलाई क्षेत्र के किसानों के लिए बडी सिंचाई योजना भी बनाई जाएगी ताकि शिलाई क्षेत्र के किसान नकदी फसल का उत्पादन करके अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सके । उन्होने शिलाई क्षेत्र के लिए सिंचाई योजना की डीपीआर तैयार करने के लिए  आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसानो को  पारम्परिक खेती के साथ-सथ नगदी फसले उगानी चाहिए जिसके लिए सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाऐ कार्यान्वित की जा रही है । इसके अतिरिक्त प्रदेश में 1134 करोड की बागवानी परियोजना कार्यान्वित की जा रही है जिसके तहत किसानों को बागवानी करने के लिए सरकार द्वारा भरपूर सहायता प्रदान की जा रही है तथा सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का किसानों को लाभ उठाना चाहिए ।

इससे पहले आईपीएच मंत्री द्वारा कफोटा में 46 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना बोकाला पाब का शिलान्यास किया और कहा कि इस पेयजल योजना के बनने से बोकाला पाब के एक हजार से अधिक जनसख्या को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त आईपीएच मंत्री ने पांवटा की ग्राम पंचायत भाटावाली के गांव किशनपुरा में 11 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से निर्मित होेने वाले जम्मूवाला मल जल उपचार संयत्र जोन की आधारशिला रखी ।

हिप्र नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्याकाल में शिलाई क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये की सड़क, पुलों, पेयजल और सिंचाई योजनाओं की परियोजनाऐं स्वीकृत हुई है जिन पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है । उन्होने शिलाई में आईपीएच विभाग का मण्डल और रोनहाट में उप मण्डल कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर और आईपीएच मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया गया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!