पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. हाल ही में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो अपने दो दोस्तों के साथ अपने गांव मनसा जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चला दी जिसमें उनकी मौत हो गई. लेकिन उन्होंने अपने जीते जी इतनी ख्याति पाई जितनी शायद किसी भी इंसान को पाने में जमाना गुजर जाता. लेकिन उनकी मेहनत और लगन ही है जिसने उन्हें सबका चहेता बना दिया और पंजाबी इंडस्ट्री में उनका सिक्का चलने लगा. छोटे से करियर में उन्हों सफलता का वो स्वाद चखा और इसके साथ ही उन्होंने शोहरत और पैसे भी कमाए जिससे वो एक रॉयल जिंदगी जी रहे थे. आज हम आपको उनकी लाइफस्टाइल से जुड़ी कई जानकारियां लेकर आए हैं.
सिद्धू मूसेवाला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के वो सितारे थे जिन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने गाए. जिनमें से ज्यादातर गाने हिट हुए जिसके बाद उन्हें इसके लिए बहुत ख्याति मिली. मूसेवाला की भारत के अलावा विदेशों में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. उनकी इंस्टाग्राम पर 7.2 मिलियन फॉलोअर्स थे. इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला का एक यूट्यूब चैनल भी था जिसे उन्होंने 30 अक्टूबर 2017 को क्रिएट किया था. और अब साल 2022 में उनके 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे. तो चलिए सिद्धू मूसेवाला की नेट वर्थ, उनके कमाई का जरिया, बहुत सारे ब्रांड एंडोर्समेंट्स, संपत्ति, वेतन, बेहतरीन कार कलेक्शन्स, करियर, लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बात करेंगे.
कुछ साइट्स के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की नेट वर्थ 2022 में 4 मिलियन US डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में तकरीबन 29 करोड़ रुपये. वो म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करने वाले पंजाबी सिंगर्स में से एक थे. सिद्धू मूसेवाला की एक महीने की अनकम तकरीबन 35 लाख रुपये थी. उनके मुख्य इनकम का जरिया फिल्म्स, टीवी शोज और लाइव कॉन्सर्ट्स थे.
सिद्धू मूसेवाला एक गाने के लिए 6-8 लाख रुपये फिल्म प्रोड्यूसर्स से चार्ज करते थे. और लाइव कॉन्सर्ट्स के लिए वो 20 लाख रुपये लेते थे. उनकी कमाई का जरिया ब्रांड प्रमोशन्स पर भी निर्भर था और यूट्यूब चैनल जहां से उन्हें कापी पैसे आते थे. बीते कुछ वर्षों से सिद्धू मूसेवाला की नेट वर्थ में हर साल इजाफा हो रहा था.
मूसेवाला एक लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक थे. वो एक महंगे घर के मालिक थे जो कि कनाडा के ब्रम्पटन में स्थित है. इस घर में 5 बेडरूम, एक स्विमिंग पूल और एक जिम भी है. यहां सिद्धू अपने परिवार के साथ रहते थे. इसके अलावा उनका एक बंगला पंजाब के अपने गांव मूसा, मनसा में भी था जिसे उन्होंने हाल ही में बनवाया था.