Khabron wala
शहर के सैक्टर-4 में शुक्रवार को मार्कीट के पास एक लंगूर ने अचानक एक राहगीर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में उसके हाथ पर गहरे पंजे के निशान आ गए और खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने पत्थर और डंडों से लंगूर को भगाया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि वन विभाग पहले ही लंगूरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा चुका है।
फोरैस्ट अधिकारी बनारसी दास ने बताया कि लंगूर दूसरी श्रेणी के वन्य जीवों में आता है, जिसे पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर पकड़ा जाता है। हमारे पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। नजदीकी वाइल्ड लाइफ विभाग से संपर्क किया गया है। वाइल्ड लाइफ, प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) शिमला को भी पत्र भेजकर पूरी जानकारी भेज जल्द सहायता मांगी गई है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इस खूंखार लंगूर को पकड़ा जाए, ताकि क्षेत्र के लोग राहत की सांस ले सकें।










