Khabron wala
जिला सिरमौर के नाहन कुमारहट्टी शिमला नेशनल हाईवे 907 ए पर शनिवार शाम एक निजी बस व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। बस और टक्कर को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं ट्रक के ड्राइवर को काफी चोट लगने से घायल हो गया है। जबकि बस में सवार चार-पांच महिलाओं को हल्की चोट लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निजी बस HP 71-7768 सोलन से पांवटा साहिब की ओर जा रही थी। बनेठी के समीप में नाहन की ओर से आ रहा ट्रक नंबर DL1LAA3737 ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। खबर लिखे जाने तक नाहन पुलिस मौके पर ही थी।
डीएसपी हेड क्वार्टर नाहन रमाकांत ठाकुर ने बताया कि बस ट्रक दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।