Khabron wala
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के शुभारंभ से पहले परम्परा के मुताबिक गिरि नदी के तट पर शाही परिवार के सदस्यों ने देव अभिनंदन की परंपरा को निभाया। जामू कोटी से मां रेणुका से मिलने पहुंचे भगवान परशुराम जी की पालकी का अभिनंदन सर्वप्रथम शाही परिवार के सदस्यों ने किया।
इस मौके पर शाही परिवार के सदस्य कंवर अजय बहादुर सिंह ने गिरि नदी के तट पर भगवान परशुराम जी की पालकी का अभिनंदन किया और पालकी को कंधा देकर परम्परा निभाई। साथ ही पूजा-अर्चना भी की। तत्पश्चात पालकी ददाहू स्कूल मैदान में पहुंची। अजय बहादुर सिंह ने कहा कि बरसों पुरानी चली आ रही परम्परा को आज भी शाही परिवार द्वारा निभाया गया। उन्होंने लोगों को रेणुका मेले की बधाई दी।











