कथित तौर पर खुद को सिरमौर न्यूज़ का एडिटर बताने वाले राजेश कुमार के ऊपर रेप, महिलाओं व किन्नरों की अश्लील वीडियो बनाकर सैक्स डिमांड के अलावा चाकू बाजी, मारपीट सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इस अय्याश पत्रकार की कूकर्मो से भरी कुंडली आज आपके सामने रखेंगे।
वर्ष 2004….
प्रोफेसर संतोष कुमार और उनकी पत्नी दरअसल निस्संतान थे। वर्ष 2004 में प्रोफेसर संतोष कुमार राजेश कुमार को यह सोचकर पांवटा साहिब अपने घर पर ले आए कि बुढ़ापे में यह उनकी मदद करेगा। राजेश अच्छा रसोईया था उन्होंने सोचा दो वक्त की चैन की रोटी नसीब होगी। लेकिन कुछ समय बाद ही राजेश कुमार ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए प्रोफेसर के सामने ही महिलाओं और लड़कियों को बुलाना शुरू कर दिया। जिसके कारण अक्सर उनके बीच झगड़े होने लगे। धीरे-धीरे राजेश कुमार प्रोफेसर पर दबाव बनाने लगा कि दो मंजिला मकान में ऊपरी हिस्सा उसके नाम कर दे लेकिन इसके रंग ढंग देख कर प्रोफेसर ने उसकी नहीं सुनी आखिरी समय में प्रोफेसर संतोष कुमार कैंसर का शिकार हो गए। इस बिमारी में उन्हें उनकी पत्नी और घर पर रखे गए चोकीदार ने उनकी सेवा की, कहा जाता है आख़िरी समय में प्रोफेसर संतोष कुमार और उनकी पत्नी दोनों ने देहरादून अस्पताल में अपने भांजे के हाथों में दम तोड़ा। वहीं पीछे से राजेश कुमार ने प्रोफेसर संतोष कुमार के मकान पर कब्जा कर लिया। क्योंकि मरने से पहले प्रोफेसर संतोष कुमार और उनकी पत्नी की सेवा उनके भांजे ने की, जिसके चलते पांवटा साहिब का मकान उनके नाम कर गए। यहां प्रोफेसर संतोष कुमार के मालिकाना हक को लेकर राजेश ने कोर्ट केस दर्ज कर दिया। मकान के अवैध कब्जे को छोड़ने के लिए राजेश कुमार ने दस लाख रुपए लिए।
वर्ष 9-10 में राजेश कुमार का पहला कारनामा थाने पहुंचा । पांवटा शहर के जाने-माने परिवार की बेटी को प्यार के जाल में फंसाकर एक अश्लील वीडियो बनाया, और उसे ब्लैकमेल किया इतना ही नहीं जब उसकी शादी होने वाली थी तो वो अश्लील विडियो उसके होने वाले पति को भेज दिया । मां बाप उस विडियो को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे। जब इसे थाने बुलाया गया तो इसने 10-12 पत्रकारों को इकट्ठा कर लिया उस वक्त भी कुछ पत्रकार थाने नहीं गए उनमें से एक अशोक टाइम्स के पत्रकार भी थे। खैर पत्रकारों ने अश्लील वीडियो को लेकर लड़की के परिवार पर दबाव बनाया की कल को खबरें लगेंगी आपकी बेटी की जिंदगी खराब हो जाएगी मुकदमा दर्ज मत किजिए दबाव में आकर उस पीड़ित परिवार ने अपनी ही बेटी के अश्लील वीडियो को सबके सामने डिलीट कर दिया और अपने घर लौट आए।
दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ रेप और अश्लील वीडियो बनाने का….
खुद को व्हाइट काॅलर पत्रकार बताने वाले राजेश कुमार पर वर्ष 2016-17 में एक महिला द्वारा बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के मुकदमे दर्ज करवाए गए। प्रोफेसर संतोष कुमार की मृत्यु के बाद उनके मकान में ऊपर की मंजिल में राजेश ने कब्जा कर लिया और नीचे की मंजिल में एक महिला अपने परिवार के साथ किराए पर रह रही थी। एक दिन किराएदार महिला को अकेला पाकर उसके कमरे की खिड़की से राजेश कुमार ने अश्लील वीडियो बनाए, और उसके बाद उसके साथ ग़लत काम किया। जिसके बाद किराएदार महिला ने रेप और अश्लील वीडियो वायरल के दो मुकदमे दर्ज करवाए। दोनों मुकदमों में कथित पत्रकार राजेश कुमार जमानत पर रिहा है । केस कोर्ट में चल रहा है।
राजेश कुमार जो की सिरमौर न्यूज़ का एडिटर को उसके काले कारनामे और महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता के चलते ईटीवी भारत से निकाल दिया गया। उसके बाद इसने प्रोफेसर संतोष कुमार द्वारा रजिस्टर्ड सिरमौर “न्यूज़” को अपना बताकर चलाना शुरू कर दिया।
क्रिमिनल सोच रग-रग में है बसी…
वर्ष 2023 फरवरी माह में अपने ही साथी अशोका टाइम्स के पत्रकार पर मारपीट करने चाकू दिखा कर 6400 रूपए छीनने जैसे घटिया आरोप लगा कर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस मौके की गवाहों बताया कि ना तो कोई झगड़ा हुआ था और ना ही राजेश कुमार के पैसे किसी ने छीने हैं। तीन मौके के गवाह भी सामने आए जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में पेश की है जल्द ही झूठी शिकायत, झूठे सबूत पेश करने एक्ट के तहत राजेश कुमार पर fir दर्ज होने वाली है।
चाकू बाजी भी करता है सिरमौर न्यूज़ का कथित पत्रकार राजेश…
सिरमौर न्यूज़ के कथित एडिटर बताने वाले इस क्रिमिनल माइंड के व्यक्ति ने जब देखा कि उपरोक्त मामले में जब पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट बना दी है तो ये पूरी तरह से बोखला गया, 29 जून 2023 को राजेश कुमार ने चाकू से अशोक टाइम्स के पत्रकार पर हमला किया। हमले में घायल पत्रकार का सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में इलाज चला इस मामले में पुलिस ने राजेश कुमार पर चाकू मार कर घायल करने और मारपीट की धाराएं लगाकर मामला दर्ज किया। पुलिस अरेस्ट करने गई तो यह फरार हो गया और जमानत करवा ली।
कुल मिलाकर सिरमौर न्यूज़ के कथित एडिटर कहने वाले राजेश कुमार पर रेप अश्लील वीडियो बनाने चाकू बाजी मारपीट सहित आधा दर्जन के करीब आपराधिक मामले दर्ज है। कुछ ऐसे भी मामले हैं जो दर्ज ही नहीं हो पाए।