सिरमौर पुलिस द्वारा नशा व शराब तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Khabron wala 

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये बनाई गई अलग-2 टीमों में से एक टीम

दिनाँक 26.09.2025 को समय 12.30 बजे दिन विश्वकर्मा चौक पांवटा साहिब मौजूद थी तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम अभिमन्यु पुत्र श्री राजिन्द्र सिंह निवासी राणीताल नाहन है वह इस समय बद्रीपुर- भुपपुर के पास नाहन की तरफ जाने वाले रोड़ के पास खड़ा है। जिसने सफेद निले चैक वाली टी-शर्ट, आर्मीग्रीन रंग का लोअर व कन्धे पर लाल रंग का किट बैग लटकाया है। जिसके किट बैग मे भारी मात्रा मे चरस हो सकती है तथा जिसे वह बेचने की फिराक में है । सूचना विश्वसनीय थी जिस पर टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को रंगे गाथों पकड़ने के

लिये सज्ज हो गई। समय 12.55 बजे दिन भुपपुर नजदीक फौजी पैट्रोल पम्प के पास बद्रीपुर से नाहन की तरफ सड़क वाली साईड पर मुताबिक मुखबरी के एक व्यक्तित भुपपुर से बद्रीपुर की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जिसे मुलाजमानों की सहायता से काबू किया गया । जिसने पुछने पर अपना नाम अभिमन्यु पुत्र श्री राजिन्द्र सिंह निवासी गांव कोटड़ी, डा० नाहन, जिला सिरमौर, हि०प्र० बतलाया । दौराने तलाशी उसके बैग के अन्दर एक इलेक्ट्रोनिक तराजु व एक पारदर्शी लिफाफा के अन्दर 216 ग्राम चरस बरामद हुई । आरोपी अभिमन्यु का यह कृत्य ND&PS Act के अपराध की श्रेणी का होना पाया गया है जिस पर उसके विरुद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब में अभियोग पंजीकृत किया गया है । आरोपी

अभिमन्यु उपरोक्त का माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाड प्राप्त किया जा रहा है जिससे पता लगाया जा सके कि यह उपरोक्त चरस कहां से लाया था तथा किसे बेचने की फिराक में था ताकि नशा तस्करों के इस रैकेट को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। इन नशा तस्करों के विरुद्ध सिरमौर पुलिस का आइन्दा भी अभियान जारी है।

दिनांक 26-09-2025 को प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त व आबकारी अपराधों की सूचना एकत्र करने के लिये शिवपुर मौजूद थे तो विश्वसनीय सुत्रो से ज्ञात हुआ कि परमजीत सिंह निवासी गाँव कांशीपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर मुकाम भुंगरनी में ढाबा करता है और देशी शराब बेचता है सुचना विश्वसनीय और पुख्ता होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी परमजीत सिंह के ढाबा की चैकिंग की गई दौराने चैकिंग उसके ढाबा से 07 बोतले देशी शराब मार्का संतरा ब्रामद हुई है। जिस बारे आरोपी परमजीत सिंह कोई वैध लाईसैन्स / परमिट पुलिस के पेश नहीं कर सका जिस पर आरोपी परमजीत से

विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग का अन्वेषण नियमानुसार जारी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!