Khabron wala
सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों, चिट्टा तस्करों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही कर रही है । नशे के ख़िलाफ़ अभियान के तहत दिनांक 05/10/25 को जिला सिरमौर की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हूई कि एक चिट्टा तस्कर शिवांशु लोहिया पुत्र श्री सुभाष चन्द लोहिया निवासी छोटा चौक नाहन, तहसील नाहन, जिला सिरमौर का रहने वाला है, जो काफी समय से चिट्टा/ स्मैक बेचने का धंधा कर रहा है । जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति शिवांशु लोहिया के कब्जे से 26.14 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा/स्मैक बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ख़िलाफ़ थाना सदर नाहन मे धारा 21 ND&PS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है । आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके 05 दिन पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया गया है तथा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आपोपी शिवाँशु उपरोक्त चिट्टा/ स्मैक कहाँ से लेकर आता था तथा जिला मे किन लोगों को बेचता है ताकि इस पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
जिला सिरमौर मे वर्ष 2025 मे अभी तक पुलिस द्वारा ND&PS मे पकड़े गए मामलो का विवरण निम्न प्रकार से है ।
कुल मामले दर्ज = 135
चरस = 24.678 किलो ग्राम, 592 मिली ग्राम
अफीम = 2.245 किलो ग्राम
चुरा पोस्त/भुक्की= 92.764 किलो ग्राम,920 मिली ग्राम
गाँजा =7.805 किलो ग्राम
हेरोइन =852.94 ग्राम
अफीम के पौधे =1483
भांग के पौधे =1020
केपसूल = 9340
टेबलेटस= 678
syringe=51
सिरफ= 66 शीशियाँ
अफीम के डोडे= 28.879 किलो ग्राम
नगदी कुल= 2,07,570/-
कुल आरोपी गिरफ्तार =196
सिरमौर पुलिस द्वारा नश तस्करों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही भविषय मे भी लगातार जारी रहेगी ।