Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ है।
दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर
यह हादसा सिरमौर जिला के कलेसर गांव के पास आज दोपहर को पेश आया है। जानकारी के अनुसार, दो दोस्त अपनी डीलक्स मोटरसाइकिल से पावंटा साहिब से घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों चौधरी ढाबा के पास पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार आ रही प्लेटिना मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क पर बेकाबू होकर पलट गई और बाइक सवार दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इस हादसे में दोनों युवकों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस और 112 की टीम को तुरंत सूचना हादसे के बारे में अवगत करवाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने दोनों घायलों को उपचार के लिए प्रतापनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों घायलों को यमुनानगर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाते वक्त रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बाइक मलकीत सिंह निवासी संभालखी चला रहा था। इस हादसे में उसकी मौत हो गई है। जबकि, उसके साथी दलीप सिंह निवासी हबाणा की हालत भी बेहद चिंताजनक बनी हुई है। दलीप सिंह के परिजन उसके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इस हादसे ने दोनों परिवारों को झकझोर कर रख दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस को दी शिकायत में मृतक और घायल के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना प्लेटिना बाइक के चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण पेश आई है। पुलिस टीम ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फिलहाल, मोटरसाइकिल चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मोटरसाइकिल चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा।
बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज
प्रतापनगर थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया गया है। मलकीत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि आए दिन कई वाहन चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण लोग जान गंवा रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में पैदल चलने वाले लोग घर से बाहर निकलने पर भी डरेंगे।









