जिला सिरमौर में दर्ज हुए तीन सड़क हादसे

Khabron wala 

पुरुवाला पुलिस ने एक ट्रक/ट्राला दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला बांगरण के पास गिरी नदी में एक ट्रक/ट्राला पलटने के संबंध में है, जिसमें राकेश कुमार घायल हुए थे।

पुलिस टीम द्वारा जांच में पाया गया कि ट्राला चालक रामु ने लापरवाही से ट्राला चलाया, जिससे हादसा हुआ। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पुरुवाला में धारा 281, 125(a), BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अन्वेषण जारी है।

नाहन पुलिस ने एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला श्रीमति सोनाली पत्नी श्री अंकित कुमार के बयान पर दर्ज हुआ है।

You may also likePosts

बयान के अनुसार, दिनांक 13-01-2026 को श्रीमति सोनाली अपने पति और बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, जब कार्मल स्कूल से थोडा आगे नाहन की तरफ पहुंचे तो एक सफेद रंग की गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गाड़ी का नंबर PB-11-CA-6786 है और चालक का नाम दर्शन गखड है।

इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर नाहन में धारा 281, 125(a), BNS व 187 MV Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अन्वेषण जारी है।

पांवटा साहिब पुलिस ने एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला अंकुश पाल पुत्र श्री शिव कुमार के बयान पर दर्ज हुआ है।

बयान के अनुसार, दिनांक 13-01-2026 को अंकुश पाल मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, जब एक थार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार का नंबर HP17G 5295 है और चालक का नाम बलविन्दर सिंह है।

इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पाँवटा साहिब में धारा 281, 125(a), BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अन्वेषण जारी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!