Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में सिरमौर जिले के एक युवक की हत्या होने का मामला सामने आया है। इस वारदात में युवक के दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामले में पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गोदाम मालिक से हुई कहासुनी
मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक कालाअंब (हरियाणा) क्षेत्र में एक तंबाकू उत्पाद वितरक के पास काम करते थे। मृतक की उम्र 22 साल बताई जा रही है। कमाऊ बेटे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिजनों ने बताया कि बीते शुक्रवार को तीनों युवकों की गोदाम के मालिक के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक की मौत, दो घायल
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा तीनों घायलों को उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहंचाया गया। जहां पर मौजूदर डॉक्टरों ने एक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मारपीट का शिकार हुए तीन युवक ददाहू, सिरमौर से संबंध रखते हैं। मृतक की पहचान लखनपाल (22) और घायलों की पहचान नीरज और विजय के रूप में हुई है।
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद पूरे ददाहू क्षेत्र में आक्रोश और दुख का माहौल है। मृतक के परिजनों ने दोषी को कठिन से कठिन सजा देने की मांग की है।
फिलहाल, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर गोदाम मालिक के साथ युवकों की किस बात को लेकर बहस हुई। पुलिस टीम मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है- ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।












