केंद्रीय दल ने सिरमौर में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया

You may also likePosts

गत बरसात के दौरान भारी वर्षा व बाढ़ के कारण हुए नुकसान का लिए जायजा लेने केंद्रीय दल द्वारा जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया तथा लोगों से भी नुकसान बारे बातचीत की गई । श्री पी0 दोरजे ज्ञाम्बा के नेतृत्व में केन्द्रीय दल में दो अन्य सदस्य श्रीमती रेखा चौहान ग्रामीण विकास मंत्रालय और श्री अभिलाष कुमार भूतल एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा आज कालाअंब, सुकेती, विक्रमबाग और डडूवाला इत्यादि का भ्रमण किया ।
केंद्रीय दल के प्रभारी श्री पी0 दोरजे ज्ञाम्बा ने कहा कि मार्कण्डेय नदी के तटीयकरण के लिए दीर्घकालीन योजना बनाने की आवश्यकता है ताकि बरसात में इस नदी से होने वाले नुकसान को रोका जा सके । उन्होने विक्रमबाग पंचायत घर में लोगों से गत बरसात में हुए नुकसान बारे बातचीत की ।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने केंद्रीय दल का स्वागत करते हुए जिला में भारी वर्षा व बाढ़ से हुए नुकसान बारे अवगत करवाया । उन्होने केंद्रीय दल को जानकारी दी कि जिला में गत बरसात के दौरान सरकारी व निजी सम्पति को 36 करोड़ का नुकसान हुआ था जिसमें सर्वाधिक 18 करोड़ का नुकसान पेयजल व सिंचाई योजनाओं का हुआ है । इसके अतिरिक्त जिला में सड़कों का 13 करोड़  तथा चार करोड़ का कृषि व बागवानी का नुकसान हुआ है । इसी प्रकार दस  गौशालाओं और 21 मकानों को  नुकसान पहुुंचा था ।
उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि विक्रमबाग पंचायत का तीन दिन के भीतर प्रवास करके बरसात के कारण लोगों के मकान व जमीन के हुए नुकसान का जायजा लेकर राहत नियमावली के अनुसार राहत प्रदान की जाए ।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर श्री हरबंस ब्रेस्कोन, एसडीएम संगड़ाह जीवन नेगी , एसई आईपीएच एसके धीमान, एसई लोक निर्माण नरेश वशिष्ठ, एसई विद्युत मनोज उप्रेती के अतिरिक्त कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!