Sirmour: मां-बाप ने खो दी 22 साल की जवान बेटी, बस स्टैंड में इस तरह गई युवती की जा*न

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। कभी भूस्खलन से लोगों की मौत हो रही है तो कई अन्य हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन कई बार कुछ लोगों की मौत अपने आप में कई सवाल छोड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ हिमाचल के सिरमौर जिला में यहां एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसने सभी को हैरान कर दिया।

22 वर्षीय युवती की मौत

दरअसल नाहन शहर के व्यस्त बस स्टैंड परिसर में सोमवार दोपहर एक दुखद हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। धीरथ पंचायत के बनेठी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय पूनम शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पूनम दिल की बीमारी से पीड़ित थी और इलाज के सिलसिले में नाहन आई हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे पूनम बस स्टैंड के भीतर एक जगह खड़ी थी, तभी उसे चक्कर आया और वह अचानक जमीन पर गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल स्थिति को गंभीरता से लेते हुए 108 एम्बुलेंस की सहायता से उसे नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूनम के परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रही थी और इलाज जारी था। सोमवार को वह जरूरी मेडिकल परामर्श के लिए अकेले ही नाहन आई थी। हालांकि किसी को यह अंदेशा नहीं था कि यह उसका आखिरी सफर साबित होगा। घटना की सूचना मिलते ही युवती के माता.पिता अस्पताल पहुंच गए। बेटी की अचानक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

एएसपी योगेश रोल्टा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा हैए जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह हृदयविदारक घटना शहरवासियों को गहरी पीड़ा दे गई। बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान पर एक युवा जीवन का इस तरह अंत होना बेहद दुःखद और चिंताजनक है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब यह भी जांचा जा रहा है कि आपातकालीन स्थिति में मौके पर मौजूद सुविधाएं कितनी पर्याप्त हैं।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!