जिला सिरमौर में पिछले 24 घंटे में सरकारी विभागों तथा स्थानीय लोगों को 2 करोड़ 12 लाख 51 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। जिसमें सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को 2 करोड़ 9 लाख रुपए का आंका गया है। मंगलवार देर रात से बुधवार शाम तक हुए भारी बारिश के चलते जिला सिरमौर में 62 सड़के बाधित हुई।
वही बुधवार को जिला में 27 सड़के पूरी तरह से भूस्खलन व मलवा आने से बंद रही। जिसमें से देर शाम तक 15 सड़कों को बहाल कर दिया गया। वही 8 सड़कों को वीरवार को बहाल किया जाएगा, जबकि चार सड़कों को शुक्रवार तक बहाल होगी। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टिंबी निवासी कल्याण सिंह के कच्चे घर को बारिश से 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
वही बिशन सिंह निवासी टटीयाणा तहसील कमराऊ को भारी बारिश से गौशाला को 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि जल शक्ति विभाग की पांवटा साहिब में एक पेयजल योजना भारी बारिश से पूरी तरह प्रभावित हुई है। जिसे की 3 लाख का नुकसान हुआ है। जिला सिरमौर में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। पिछले 24 घंटे में जिला सिरमौर के नाहन में 7.4 मिलीमीटर वर्षा, ददाहु में 33, पांवटा साहिब में 1.8, शिलाई में 56.5, राजगढ़ में दो, संगडाह में 40, नौहराधार में 20 तथा पच्छाद में 33 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।