सिरमौर जिला में जन समस्याओं का निपटारा ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा और इस वैबसाईट को जिला के उप-मण्डल व तहसील कार्यालय से जोड़ा जाएगा ताकि लोगों की समस्याओ त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके ।यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां सूचना प्रौद्योगिकी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने कहा कि लोगों की समस्याओं का निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके समयबद्ध समाधान के लिए ई-ऑफिस वैबसाईट को शीघ्र ही कार्यान्वित किया जाएगा ।
उन्होने कहा कि जिला के जिन क्षेत्रों में लोगों द्वारा अभी तक अपने आधार कार्ड नहीं बनवाए गए है ऐसे क्षेत्रों में आधार कार्ड बनाने के लिए एक विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा जिसके लिए पांच टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए हैं और यह टीमें संबधित क्षेत्रों का दौरा करके मौके पर जाकर आधार कार्ड बनाएगें । उन्होने कहा कि जिला में सौ फीसदी आधार कार्ड सुनिश्चित किए जाएगें ताकि लोगों को अपने विभिन्न कार्यों के निष्पादन में कोई परेशानी पेश न आए ।
उपायुक्त ने कहा कि जन सम्पति को आधार नंबर से जोड़ा जाएगा ताकि लोगों को राजस्व संबधी दस्तावेज प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो । उन्होने जानकारी दी कि जिला में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत 50 हजार लोगों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के युग में हर व्यक्ति को डिजिटल सेवा बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके । उन्होने कहा कि जिला में कार्यरत सभी कंप्यूटर केंद्रों को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा ताकि इन कंप्यूटर केंद्रों में युवाओं कों प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके । उन्होने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत अभी तक 35 सौ लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ।
उन्होने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि सिरमौर जिला की वैबसाईट का आधुनिकीकरण किया जाए और इस वैबसाईट पर जिला के ऐतिहासिक महत्व रखने वाली प्राचीन इमारतोें, जिला के इतिहास, फौसिल पार्क, पर्यटक स्थलों को शामिल किया जाए । इसके अतिरिक्त जिला की वैबसाईट पर होम स्टे, विश्राम गृह, होटल इत्यादि सारी आवश्यक सूचना को भी अपलोड किया जाए ताकि जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके । उन्होने जिला की वैबसाईट को समय समय पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए ।इससे पहले आईटी प्रबन्धक शिखा कुमारी ने बैठक में आए सभी लोगों का स्वागत किया और जिला में कार्यान्वित किए जा रहे सूचना प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों बारे जानकारी दी ।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रेस्कोन, सहायक आयुक्त एसएस राठौर सहित आईटी कार्यक्रम से जुड़े अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।