सिरमौर जिला में कल बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की आशंका , जिला प्रशासन ने ऊचाई वाले क्षेत्रो में न जाने की दी सलाह


सिरमौर जिला के कुछ स्थानों पर 15 दिसम्बर को भारी बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी  की आशंका है । मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से जारी एडवाइजरी के मुताबिक प्रदेश के कुछ अन्य जिलों के साथ सिरमौर जिला में भी बारिश ओलावृष्टि और ऊचे स्थानो पर बर्फबारी होने की सम्भावना के चलते प्रशासन ने लोगो को सजग रहने की सलाह दी है।  


उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0क0े परूथी ने बताया कि नाहन-ददाहू-हरिपुरधार, हरिपुरधार से कुपवी, पियूली लानी-बालर बलोना, दल्यानू- पुलयानी-नैनीधार बर्फ से बाधित सडको का जल्द ही  यातायात के लिए सुचारू किया  जाएगा उन्होने प्रर्यटको श्रद्धालुओं और आम लोगो से जिले के ऊपरी क्षेत्रो न जाने व ध्यानपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी है।उन्होने कहा कि किसी भी तरह की आपदा आने पर जिला आपदा प्राधिकरण सिरमौर के टोल फ्री नम्बर 1077 व 01702 226401 से लेकर 226405 पर सम्पर्क कर सकते है या जिला आपदा प्राधिकरण के वॉटस ऐप नम्बर 70187 09700 पर भी मैसेज कर सकते है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!