जिला सिरमौर में शनिवार देर रात से जारी बारिश रविवार पूरा दिन भर रुक रुक कर होती रही। भारी बारिश के चलते नाहन विधानसभा क्षेत्र के कंडईवाला में भारी बारिश से भारी तबाही से 20 से 30 बीघा जमीन बह गई है। एक गौशाला सहित तीन पशु बह गए हैं। एक ट्रैक्टर और एक ट्रॉली बहने की सूचना है। जबकि एक परचून की दुकान में भारी मात्रा में पानी तथा मालवा भर गया।
वहीं आयुष एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी की वर्कशॉप में भारी मात्रा में पानी भर गया। जबकि कंडईवाला गांव के सुनील, संदीप, नरपत सहित कई किसानों के कई बीघा खेत बह गए। कंडईवाला में एक मैकेनिक की दुकान के बाहर से तीन बाइक तथा एक कार बहाने की भी सूचना मिली है। संजय कुमार की दुकान में भारी मात्रा में मालवा भर गया। जबकि जोगवीर के दो बैल और एक गाय भारी बारिश से आई बाढ़ में बह गए। नरपत सिंह की ट्रैक्टर और ट्राली बह गया। जबकि आयुष एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी की वर्कशॉप को बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है। वही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सैनवाला से वापिस लौट रहे पालीयो, गुमटी, एसडीएम, बर्मा पापड़ी स्कूलों के छात्र-छात्राएं के भी कंडईवाला में सड़क क्षतिग्रस्त होने से फंस गए थे। जिनको ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर अपने घरों में शरण दे रखी है।
भारी बारिश के कारण नाहन कोलावालाभूड़ भी बंद हो गया है। उधर जब ग्रामीणों ने भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी एसडीएम, डीआरओ तथा डीसी को देनी चाहिए, तो किसी भी अधिकारी ने ग्रामीणों के फोन नहीं उठाए। तब ग्रामीणों ने मीडिया कर्मचारियों को गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी दी। फिर मीडिया प्रतिनिधियों ने एसडीएम और डीसी को नुकसान की सूचना देनी चाहिए। तो मीडिया कर्मचारियों के फोन भी अधिकारियों ने नहीं उठाए। केवल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों को फोन पर मीडिया कर्मचारियों तथा ग्रामीणों ने सूचना दी। जिला सिरमौर में शनिवार देर रात से भारी बारिश के चलते जहां 2 दर्जन से अधिक सड़के बंद है।
वही भारी बारिश से ग्रामीणों की फसलों तथा खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। उधर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि कंडईवाला में भारी बारिश के नुकसान की सूचना मिलते ही एसडीएम को मौके पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं, वह भी रात तक मौके पर पहुंच जाएंगे।