एक महीने में अब तक सनौरा नेरीपुल छैला सड़क पर हो चुके हैं कई हादसे
Khabron wala
जिला सिरमौर के राजगढ़ मंडल के सनौरा नेरीपुल छैला सड़क मार्ग पर रविवार शाम को एक और हादसा हो गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन डिपो की बस नंबर HP63-9865 पर नेरीपुल के समीप बगैरना में पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर सीधा बस के अंदर जा पहुंचा। पहाड़ी से बस पर गिरे पत्थर से एक नंबर सीट पर बैठा एक दस साल का बालक घायल हो गया। जबकि सीट नंबर दो पर बैठी एक महिला तथा चालक को हल्की छोटे लगी है। इस हादसे में बस में सवार अन्य 30 यात्री सुरक्षित बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस शिमला जिला के चौपाल उप मंडल के बिजमल से सनौरा नेरीपुल होते हुए सोलन की तरफ आ रही थी। नेरीपुल के समीप बगैरना में पहुंचते ही अचानक एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिरता हुआ बस की एक नंबर सीट पर खिड़की तोड़ते हुए अंदर पहुंच गया। यह घटना जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की अंतिम पंचायत कुंडू लवाना के बगैरना में हुई। सनौरा नेरीपुल छैला सड़क मार्ग पर पिछले दो महीनों से सेब सीजन के चलते कई सड़क हादसे हो चुके हैं। मगर फिर भी प्रशासन इन हादसों से कोई सबक नहीं ले रहा है। 15 अगस्त को इस सड़क की खस्ता हालत को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से नाहन में भी मिला था। उधर जब इस संदर्भ में डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी से संपर्क किया गया। तो उन्होंने बताया कि बस पर पत्थर गिरने की जानकारी मिली है, मगर अभी तक किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। उधर हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि पहाड़ी से अचानक बड़ा पत्थर बस पर गिरने से एक छोटे बच्चे को हल्की चोटे लगे हैं। बस में करीब 30 सवारियां सफर कर रही थी, बाकी सभी सुरक्षित है।