सिरमौर जिला में आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान शिमला संसदीय सीट के लिए 359758 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें । यह जानकारी उपाायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर ने आज यहां लोकसभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत सिरमौर जिला में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए किए गए प्रबंधों बारे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी ।
उपायुक्त ने जानकारी कि सिरमौर जिला में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवानें के लिए 560 मतदान केंद्र बनाए गए है जिनमें से 55-पच्छाद( आरक्षित ) निर्वाचन क्षेत्र में 113 मतदान केंद्र, 56-नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 121 मतदान केंद्र, 57- रेणुकाजी ( आरक्षित ) निर्वाचन क्षेत्र में 123 मतदान केंद्र, 58-पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में 103 और 59 -शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में एक सौ मतदान केंद्र स्थापित किए जाएगें । उन्होने जानकारी दी कि जिला में 105 संवेदनशील और 47 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है जिनमें शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएगें ।
जिला के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 55-पच्छाद( आरक्षित ) निर्वाचन क्षेत्र में कुल 71164 मतदाता हैं जिनमें से 36596 पुरूष और 34568 महिला मतदाता है । इसी प्रकार 56-नाहन निर्वाचन क्षेत्र में कुल 76704 मतदाता जिनमें पुरूष 39344 और महिला 37360 मतदाता और 57-श्री रेणुका ( आरक्षित ) निर्वाचन क्षेत्र में कुल 68250 मतदाता हैं जिनमें से 35297 पुरूष और 32953 महिला मतदाता हैं । उन्होने बताया कि 58-पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में कुल 75853 मतदाता जिनमें पुरूष 40028 और महिला 35824 मतदाता और 59-शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में कुल 67787 मतदाता जिनमें पुरूष 37415 और महिला 30372 मतदाता हैं ।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला के 50 मतदान केंद्रों पर वैबकास्ंिटग भी की जाएगी । उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है इस दौरान किसी भी प्रकार की सरकारी घोषणाऐं, उद्घाटन एवं शिलान्यास इत्यादि कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेगें । उन्होने बताया कि जिन युवाओं ने पहली जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है और जिन व्यक्तियों द्वारा अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहंी करवाया है, ऐसे सभी पात्र व्यक्ति अपना नाम 12 अपै्रल 2019 तक अपने बूथ लेबल अधिकारी अथवा एसडीएम और जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं ।
उन्होने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए टॉल फ्री नम्बर 1950 स्थापित किया गया है जिस पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति चुनाव संबधी सूचना प्राप्त कर सकता है ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय शर्मा ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए जिला की अन्य राज्यों के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है और आने जाने वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है । उन्होने बताया कि जिला में कुल 13 ऐसे स्थल है जो अन्य राज्य की सीमा के साथ सटे है जिनमें पांच कालाअंब में, तीन पांवटा साहिब, एक माजरा में, दो पच्छाद और दो स्थान शिलाई में हैं । जिनमें सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएगें जबकि कालाअंब बेरियर में पहले ही तीन सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं ।
उन्होने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव के दौरान लगभग आठ सौ सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा । उन्होने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएगें ।
इस अवसर पर डॉ0 मेजर शशांक गुप्ता परवीक्षाधीन हि.प्र.से. और नायब तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा सहित निर्वाचन विभाग अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।