Khabron wala
सिरमौर पुलिस लगातार नशा निवारण के लिये स्कूलों , सार्वजनिक स्थानों, पंचायतों व सभी सम्भव स्थानों पर नशा जागरुकता कैम्प लगा रही है तथा सरकार ने नशा निवारण व जागरुकता के लिये भारी मुहिम चला रखी है। यहां तक की पूरा प्रशासन व पंचायत स्तर तक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिला की पूर्ण जन्ता को बार-2 नशा निवारण के लिये जागरुक किया जा चुका है तथा यह अभियान लगातार जारी भी है। इस अभियान में नशा करने वालों को समझाया जा रहा है तथा रिहेबिटेशन सेन्टर भी खोले गये है। इसके उपरान्त भी कुछ लोग इस नशा को करने व इसके अवैध व्यापार में संलिप्त है।
अब जिला सिरमौर ने नशा करने वालों पर भी कानून के तहत नकेल कसनी शुरु कर दी है जिस कड़ी में दिनाँक 12.12.2025 को नशा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए नशा करने वालों के विरुद्ध ND&PS Act में 03 अभियोग दर्ज किये हैं, जिसमें संस्कृत कालेज नाहन के नीचे रास्ता में बीड़ी में मिलाकर चरस का का नशा करते हुए दो लडकों आयुष निवासी गांव डिमाइना P.O. हरिपुरधार तह0 संगडाह जिला सिरमौर तथा आर्यन गांव पंजाह डाकघर बडौल तह0 संगडाह जिला सिरमौर करते हुए पकड़ा है । दूसरे मामला में सैय्यद पीर जलालुदीन मजार बाल्मिकी बस्ती नाहन मजार के ऊपर झाडियो के साथ गौतम निवासी मकान बाल्मिकी बस्ती नाहन जिला सिरमौर को हेरोईन/चिट्टा का नशा करते हुए पकड़ा है । तथा तीसरे मामला में नाहन में ही सडक बिल्ली वाला मोड के समीप बवेजा पैट्रोल पम्प से आती पगडण्डी एकान्त जगह पर निखिल नेगी निवासी गांव मानल डाकघर काण्डो भटनोल तहसील शिलाई जिला सिरमौर हि0प्र0 को भी हेरोईन/चिट्टा का नशा करते हुए पकड़ा है । उपरोक्त तीनों मामलों में चार नशा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नशा करते हुए पकड़े जाने पर ND&PS Act. में कार्यवाही की गई है । सिरमौर पुलिस का नशा करने वाले व्यक्तियों जो बार-2 समझाने पर भी नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ अभियान जारी है। सिरमौर पुलिस की बार-2 अपील है कि नशा माफिया व नशा की लत से दूर रहें अन्यथा पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।











