सिरमौर से जुड़े 18 जमातियों सहित 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 19 के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे। जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने रात को ही सैंपल की रिपोर्ट जुटा ली। रात 12:30 बजे के आसपास रिपोर्ट हासिल हो गई थी। 18 जमातियों की हिस्ट्री मरकज से जुड़ रही थी। साथ ही यह भी आशंका थी कि ये पॉजिटिव पाए गए जमातियों के संपर्क में आए थे। इनमें से 15 लोग पावटा साहिब से थे
लिहाजा पूरी सावधानी से कार्रवाई की गई। जानकारी यह भी है कि 19 में से 18 सिरमौर के जमाती थे, जबकि एक युवक ऊना से पहुंचा था। जानकारी यह भी मिल रही है कि 18 जमातियों की होम क्वारंटाइन अवधि भी करीब-करीब पूरी हो चुकी थी। मगर प्रशासन ने किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया।