Kahbron wala
सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) नाहन ने नशे के सौदागर को दबोचने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, SIU नाहन की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आयुष कुमार पुत्र संजय कुमार, निवासी नीलकंठ मोटर, बाल्मीकि बस्ती नाहन, जो काफी समय से चिट्टा/स्मैक की तस्करी में लिप्त है, अपनी कार HP18B-6565 (HYUNDAI XCENT) में कालाअंब की तरफ से नाहन की ओर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आ रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 13.86 ग्राम चिट्टा (स्मैक) बरामद करने में सफलता मिली। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर नाहन में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आज आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत (रिमांड) पर भेजा गया है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह मादक पदार्थ कहाँ से लेकर आता था और जिले में किन लोगों को सप्लाई करता था। पुलिस का उद्देश्य इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर सभी दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है।