सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने अपील की है कि सिरमौर जिला के जो लोग तब्लीगी जमात के लिए ऊना गए थे व सूचना आ रही है कि कोविड 19 से संक्रमित हुए है वह अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहाँ से 25 दिन या उससे ज्यादा समय पहले से गए हैं तथा लगातार जिला से बाहर रहें हैं। किसी तरह की चिंता की कोई बात नहीं है, कृपया आप सब घर में रहें तथा कर्फ्यू के नियमों ,सोशल दूरी के नियमों व अन्य एहतियात का पालन करें । हम आपकी सुरक्षा के लिए फिक्रमंद है व आपके सहयोग के लिए आभारी हैँ।
बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए लोग पावंटा साहिब के रहने वाले है, लेकिन पूरी स्थिति साफ़ होने में कुछ समय लगेगा। पुलिस ने अपील की है कि सब लोग घरों में रहे, साथ ही कर्फ्यू के नियमों व सोशल दूरी को लेकर दी गई हिदायत की पालना करें। पुलिस ने कहा कि हम आपके सुरक्षा के लिए फिक्रमंद हैं। उधर प्रशासन ने भी कहा कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक संक्रमित पाए गए पांचों ही लोग करीब 4 सप्ताह पहले निकले थे, जो घर नहीं लौटे हैं।बताया जा रहा है कि वह लोग वहीं पर जाकर संक्रमित हुए हैं तथा जिले में लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है