जिला सिरमौर के सभी शहरी क्षेत्रो में ठोस कचरा प्रबन्धन को और प्रभावशाली तरीके से निपटाने के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठाये जाएगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने उपायुक्त कार्यालय में आयोजित ठोस कचरा प्रंबन्धन बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ दी।उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजगढ में ठोस कचरा प्रबन्धन के लिए सात दिनों के भीतर कार्ययोजना तैयार करें। और उचित डपिंग साइट का चयन कर शीघ्र ही राजगढ नगर पंचायत मे फैल रहे कचरे का उचित निपटान करें।
डा. परूथी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडकों व गलियों में कूडा फैकने वाले लोगो तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों का चालान किया जाए। उन्होने कहा कि गीले व सूखे कूडे को अलग-अलग करना चाहिए ताकि जैविक खाद का निर्माण किया जा सके और प्लास्टिक से पॉली ब्रिक्स का निर्माण करें उन्होने जानकारी दी कि शीघ्र ही प्लास्टिक से नाहन मंे लोक निर्माण विभाग की सहायता से एक सडक का निर्माण किया जाएगा। और गन्दे प्लास्टिक को राजबन के सिमेन्ट फेक्टरी में दिया जाएगा। उन्होने सभी वार्डो में ठोस कचरा प्रबन्धन की कमेटी बनाने के आदेश दिये और नगर पालिका के सदस्यों को सहयोग करने को कहा ताकि नाहन मे फैल रहे कचरे का उचित व्यवस्था से निपटान हो सके।
डा. परूथी ने नगर पालिका के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि सभी कूडा ढोने वाली गाडियों में जीपीएस की पूर्ण व्यवस्था हो, सभी गाडीयां पूरी तरह ढकी हुई हों। उन्होने कूडेदान के आसपास फैल रही गन्दगी पर आई शिकायतों पर उचित प्रबन्ध के आदेश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रिंयका वर्मा, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, एसडीएम पच्छाद रामेश्वर दास, एसडीएम शिलाई योगेश चौहान, पीओ डीआरडीए सुदर्शन, तहसीलदार राजगढ विवेक नेगी व नगर पालिका के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।