( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर जिला में मनरेगा कार्यक्रम के तहत चालू वित वर्ष के दौरान 50 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी ताकि लोगों को घरद्वार पर रोजगार उपलब्ध होने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास भी सुनिश्चित हो सके ।यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज शिलाई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास का मुख गांव की ओर मोड़ा है और ग्रामीण विकास एंव पंचायतीराज विभाग आम जनता से जुड़ा विभाग है जिसका उददेश्य निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों का आर्थिक उत्थान ओर ग्रामीण क्षेत्रों में सुनियोजित विकास सुनिश्चित करना है ।
उन्होने जानकारी दी कि जिला सिरमौर में 14वें वितायोग के तहत जिला की 228 ग्राम पंचायतों में विकास की गति को तेज करने के लिए 59 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से शिलाई क्षेत्र की पंचायतों में सात करोड़ की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की जा रही है । उन्होने कहा कि शिलाई विकास खण्ड द्वारा मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्ष 2016-17 के दौरान प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त प्राप्त हुआ है जोकि गौरव का विषय है ।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोटी उतरोह में राजीव गांधी सेवा केंद्र के निर्माण के लिए 20 लाख की राशि स्वीकृत की गई है । इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत अश्याड़ी के भवन के लिए दस लाख और तीन सामुदायिक शौचालय द्राबिल, शिलाई और अश्याड़ी में निर्मित किए जा रहे हैं जिसके लिए 4-4 लाख की राशि स्वीकृत की गई है । उन्होने बताया कि कोटा पाब पंचायत में आठ सिंचाई टेंक के निर्माण के लिए 29 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और प्रत्येक टेंक में 60 हजार पानी के भण्डारण की क्षमता होगी । इसके अतिरिक्त शिलाई विकास खण्ड में सवा दो करोड़ की राशि व्यय करके 150 कच्चे जोहड़ निर्मित किए जा रहे हैं ।
उन्होने कहा कि भारत स्वच्छ अभियान को जन आन्दोलन बनाया जा रहा है ताकि हमारा प्रदेश देश में स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बन सके । उन्होने कहा कि जिला में इस कार्यक्रम के तहत ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर नौ करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और जिला की सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं ।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि शिलाई उठाऊ पेयजल योजना की 24 करोड़ की डीपीआर तैयार करके सरकार को स्वीकृति हेतू भेजी गई है इस योजना से पांच पंचायतों के 27 गांव की 32 हजार आबादी लाभान्वित होगी । इसके अतिरिक्त डेढ करोड़ की लागत से मटियाना गांव के लिए उठाऊ सिंचाई योजना तैयार की जा रही है जिससे इस पंचायत की 41 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी ।
शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शिलाई क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिलाई क्षेत्र विकास के क्षेत्र में अछूता रहा । उन्होने लोगों को आश्वासन दिया कि शिलाई क्षेत्र के विकास में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा ।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास ज्ञान सागर नेगी ने शिलाई विकास खण्ड में ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओे बारे विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर कार्यकारी उपायुक्त आदित्य नेगी द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री को शॉल टोपी भेंट करके सम्मानित किया और आश्वासन दिया कि जिला में ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जाएगा ताकि सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सके ।
इससे पहले विकास खण्ड अधिकारी शिलाई ललित दुल्टा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । इस मौके पर एसडीएम शिलाई योगेश चौहान, पंचायत समिति की अघ्यक्षा रेणुबाला, जिप सदस्य प्रताप सिंह तोमर, शिलाई विकास खण्ड की विभिन्न पंचायतों से आए प्रधान, उप प्रधान , पंचायत समिति व ग्राम पंचायतो ं के सदस्यगण, भाजपा मोर्चा की प्रदेश सचिव द्रोपती शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।