राष्ट्रीय उच्च मार्ग और भारत सरकार के उपक्रम वॉपकोस लिमिटिड के अधिकारियों द्वारा आज यहंा परिधि गृह में सिरमौर जिला के दो राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण से संबधित इस क्षेत्र के लोगों की प्रतिक्रिया जानने के दृष्टिगत जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने की । इस अवसर पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग हरिपुरधार-संगड़ाह-रेणुका-बायला-धौलाकुआं और दूसरे राष्ट्रीय उच्च मार्ग सतौन-खालाक्यार-ददाहू-जमटा -दो सड़का बारे विस्तृत चर्चा की गई और लोगों की प्रतिक्रिया भी ली गई ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ0 राजीव बिंदल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जिला सिरमौर के लिए नौ राष्ट्रीय उच्च मार्ग सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृत किए गए हैं जिसकी कुल लंबाई 528 किलोमीटर होगी । उन्होने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है । उन्होने कहा कि सिरमौर जिला में सड़कों की हालत सुधरने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।
उन्होने कहा कि हरिपुरधार-ददाहू-बायला-धौलाकुआं राष्ट्रीय उच्च मार्ग की कुल लंबाई 79 किलोमीटर होगी जिस पर परामर्शदाताओं के अनुसार 192 करोड़ व्यय होने की संभावना है । उन्होने बताया कि इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर तीन बाईपास हरिपुरधार, संगड़ाह और रेणुका में चिन्हित किए गए है । उन्होने परामर्शदाताओं को सलाह दी कि रेणुका के वन्य प्राणी स्थल में किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए और खाला क्यार से ददाहू के लिए बाहरी भाग से बाईपास बनाने के लिए प्रस्तावित योजना में डाला जाए ताकि यह मार्ग बायला होते हुए धौलाकुआं मंे राष्ट्रीय उच्च मार्ग -7 में मिल सके । उन्होने बताया कि इस मार्ग का पांच किमी हिस्सा रेणुका डेम में आने से इस स्थल पर नई सड़क निर्मित करने की योजना है ।
दूसरे राष्ट्रीय उच्च मार्ग सतौन -खालाक्यार-ददाहू-जमटा बारे डॉ0 बिंदल ने कहा कि इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग की लंबाई 56 किलोमीटर होगी और परामर्शदाताओं के अनुसार लगभग 86 करोड़ व्यय होने की संभावना है । उन्होने कहा कि इन दोनों राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बाईपास के माध्यम से ददाहू में मिलाने की योजना है । उन्होने कहा कि यह मार्ग दो सड़का में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ मिला दिया जाएगा ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि इन दो राष्ट्रीय उच्च मार्गों के बारे जिन लोगों को कोई आपति हो तो वह 15 दिन के भीतर लिखित रूप मेें उपायुक्त सिरमौर को प्रेषित करे जिस पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारी अपनी कार्यवाही करके आपतियों का समयबद्ध निपटारा करेगें ।इस मौकेे पर रेणुका विस के विधायक श्री विनय कुमार ने भी रेणुका निर्वाचन क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बारे अपने सुझाव दिए ।
इस अवसर पर वॉपकोस लिमिटिड के तकनीकी सलाहकार श्री मिलिंद कुमार ने दो राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पावर पवाईटं प्रस्तुत करके विस्तृत जानकारी दी ।इससे पहले अधीशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग श्री वीके अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला के लिए स्वीकृत राष्ट्रीय उच्च मार्ग बारे विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा , वापकॉस के अधिकारी पंकज कुमार, अभिषेक और शंशाक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । इस मौके पर रेणुका व नाहन निर्वाचन क्षेत्र से आए लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए ।