Khabron wala
पुलिस थाना पच्छाद की पुलिस टीम ब्राये सुराग बुरारी इलाका नैनाटिक्कर, डिलमन, देवथल आदि की तरफ रवाना थी। जब टीम डिलमन पहुँची तो वहां पर गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि ओच्छघाट(सोलन) की ओर से गांव देवथल की तरफ एक सफेद रंग की ऑल्टो कार बिना नंबर के जिसमें दो व्यक्ति सवार है आ रही है जो कि चिट्टा/ हेरोइन की खरीद फरोख्त का धंधा करते है। यदि कार उपरोक्त को रोककर तालाशी ली जाये तो इस कार में भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन बरामद हो सकता है। इस सूचना पर तुरन्त तैयारी करके कार्यवाही करते हुए उपरोक्त बतलाई गई कार को रोका गया। जिस कार के अंदर दो व्यक्ति बैठे थे। पूछने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम साहिल मेहता पुत्र श्री देंवेंद्र मेहता निवासी गांव बाहली डा0 भुहट्टी त0 कुमारसेन जिला शिमला हि0 प्र0 व बाईं तरफ अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजू चौहान पुत्र श्री सत्या प्रकाश गांव शथला डा0 बीरगढ़ त0 कुमारसेन जिला शिमला हि0 प्र0 बतलाया। दौराने तालाशी गाडी के डैशबोर्ड के अंदर पुड़िया के अन्दर डलीनुमा हल्का भुरा सफेद रंग का 6.56 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है । इस सन्दर्भ में उपरोक्त दोनों आरोपियों साहिल मेहता व राजू चौहान के विरुद्ध पुलिस थाना पच्छाद में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने अन्वेषण दोनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि यह उपरोक्त हेरोइन/चिट्टा कहां से लाये थे और किसे बेचने की फिराक में थे ताकि इस पूरे रैकेट को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।









