Sirmour: आरटीओ की बड़ी कार्रवाई: 37 टिप्परों पर लगाया 9 लाख का जुर्माना

Khabron wala

आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल व उनकी टीम ने यातायात नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ने वाले टिप्पर संचालकों पर कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने करीब 37 टिप्परों पर करीब 9 लाख का जुर्माना लगाया है। टीम में एआरटीओ राकेश वर्मा, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र और अजय तन्वर शामिल रहे। बुधवार और वीरवार सुबह 5 बजे से 11 तक आरटीओ ने कालाअम्ब से पांवटा साहिब तक विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर 100 से अधिक वाहनों की जांच की। कार्रवाई के दौरान के सामने आया कि रेत व बजरी लेकर चलने वाले अधिकतर टिप्पर एक्सल उठाकर चल रहे हैं, जो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी नियमों के खिलाफ है।

You may also likePosts

एक्सल उठाकर चलने वाले ये वाहन सड़कों को भी नुक्सान पहुंचा रहे हैं। कई वाहन ओवरलोड थे, जबकि कइयों के पास दस्तावेज भी पूरे नहीं थे। बता दें कि कायदे कानूनों को ताक पर रखकर चलने वाले बाहरी राज्यों के टिप्परों, डंपरों व ट्रक जनता के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। इनके कारण कई हादसे भी सामने आ चुके हैं। आरटीओ सोना चंदेल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!