सिरमौर में1 अगस्त से 31 अगस्त, 2018 तक होगा स्वच्छता की स्थिति का मूल्यांकन

You may also likePosts

जिला सिरमौर में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अतंर्गत स्वच्छता की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर श्री आदित्य नेगी ने आज यहां स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्हांेने बताया कि यह स्वच्छ सर्वेक्षण पेयजल एवं स्वच्छता  मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित मूल्यांकन टीम द्वारा 1 अगस्त से 31 अगस्त, 2018 तक किया जाएगा।
          उन्हांेने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के अतंर्गत मूल्याकंन टीमों द्वारा देश के 6 प्रदेश जिनमें गुजरात, असम, केरल, हरियाणा, अरूणाचल तथा हिमाचल प्रदेश के 698 जिलों के 6980 गांव, 34 हजार 900 सार्वजनिक स्थलों के स्वच्छता स्तर  का मूल्यंाकन करने के अतिरिक्त 50 लाख लोगों से फीड बैक ली जाएगी।
        ेउन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के तहत मूल्यांकन टीम द्वारा स्कूल शौचालय, आंगनबाडी शौचालय, स्वास्थ्य केन्द्र शौचालय, बाजार, सामुहिक शौचालय, धार्मिक स्थल शौचालय, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कचरा, सार्वजनिक स्थानों पर पानी का इक्टठा होना/जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लोगांे में स्वच्छता सर्वेक्षण की भरपूर जानकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 मोबाईल एपलिकेशन का नागरिकों द्वारा इस्तेमाल से संबंधित मूल्यांकन किया जाएगा।
      उन्हांेने जिला के सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यालयों तथा आसपास की साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्कूलों में स्वच्छता संबंधी विशेष अभियान चलाए तथा बच्चों को साफ-सफाई के बारे मे जागरूक करें।
नेगी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला की 1486 आगंनबाड़ी केन्द्रांे  के शौचालयों तथा पेयजल टंकियों की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला के औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के बारे मे प्रेरित करें।
            इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए रती राम, उपनिदेशक  उच्च शिक्षा उमेश बहुगुणा, सहायक निदेशक पशुपालन डॉ0 नीरू शबनम, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा, बीडीओ अनुप शर्मा, अभिषेक मित्तल, रमेश शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागांे के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!