पावटा साहिब : सिरमौर एस आई यू को बड़ी कामयाबी नशा तस्कर नशे की खेप सहित गिरफ्तार

सिरमौर जिले की एस आई यू ने एक नशे तस्कर को गिरफ्तार कर नशे की खेप बरामद की है सिरमौर जिले की एस आई यू ने लगातार नशा माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए यह बड़ी कामयाबी हासिल की है नशा माफियाओं को एक के बाद एक गिरफ्तार करके सिरमौर पुलिस की एस आई यू टीम ने नशा माफियाओं की कमर तोड़ कर रख दी है मिली जानकारी के अनुसार माजरा के गांव मेलियों में नशा तस्कर नाई की दुकान चलाता था साथ ही नशे के कैप्सूल भी युवाओं में युवाओं को बेच कर नशे का जहर युवाओं के खून में घोल रहा था

एस आई यू टीम के सदस्य रेणुका मेले में सुरक्षा व्यवस्था संभाल कर कर वापस लौटे थे जैसे ही मुखबीरों के द्वारा पुख्ता जानकारी मिली नशा तस्कर आरिफ पुत्र शमशाद निवासी सहारनपुर को उसके दुकान से 480 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार कर लिया गया नशा तस्कर को पकड़ने वाली टीम में हेड कांस्टेबल पंकज चंदेल हेड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद एचएचसी विनय कॉन्स्टेबल सनी कॉन्स्टेबल शोएब खान शामिल थे मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि माजरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की धारा 21 ,61, 85 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से आरोपी को रिमांड पर लेकर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी कि आरोपी नशे की कहां से लाता था तथा कहां बेचता था

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!