सिरमौर एसआईयू ने नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है एक व्यक्ति को नशे के कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार अजय परमार निवासी नाहन को जो कि अपनी स्कूटी hp18 बी 8319 पर नशे की खेप लेकर आ रहा था एक गुप्त सूचना के आधार पर सिरमोर एसआईयू ने सेंनवाला के नजदीक रोका तलाशी के दौरान उसकी स्कूटी से स्पास्मो प्रॉक्सीवन प्लस के 1440 कैप्सूल बरामद किए गए
आरोपी के खिलाफ कालाअम्ब पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है नशे की तस्करी को रोकने में सफलता करने वाली एसआईयू टीम में हेड कॉस्टेबल पंकज चंदेल, हेड कांस्टेबल जुल्फान अली, हेड कांस्टेबल रामकुमार ,कॉन्स्टेबल नवराज व कॉन्स्टेबल शोएब अहमद शामिल थे मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसको कल कोर्ट में पेश किया जाएगा रिमांड के दौरान पता किया जाएगा कि आरोपी नशे की यह खेप कहां से लाया था तथा कहां पहुंचाने वाला था उन्होंने कहा कि सिरमौर में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए एसआईयू टीम बेहतरीन काम कर रही है उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की यह मुहिम ऐसे ही जारी रहेगी