(जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमौर में आज सुबह से ही चूड़धार चोटी समेत हरिपुरधार में हिमपात हो रहा है । मां भंगयाणी माता मंदिर परिसर ने भी सफेद चादर ओढ़ ली है और हरिपुरधार समेत चूड़धार चोटी में बर्फ पडऩे का सिलसिला जारी है। पहाड़ों पर बर्फ गिरने से मैदानी इलाको में भी ठंड बढ़ गई है। जिले के उंचाई वाले इलाकों में भी रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है।
मौसम का यह दूसरा हिमपात है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे व बारिश में यहाँ भी ठण्ड में बढ़ोतरी कर दी है | जिला सिरमौर में हुई रूक-रूक बारिश किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। बारिश होने से जिला सिरमौर वासियों का शुष्क मौसम से भी निजात मिली है। सोमवार दोपहर बाद से जिला के अधिकतर क्षेत्रों के ताममान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
बारिश के चलते नाहन, सराहां, संगडाह, हरिपुरधार, नौहराधार, नारग व नैनाटिक्कर बाजारों से रौनक गायब रही। ठंड से बचने के लिए लोग पूरा दिन घरों में ही दुबके रहे। वही सिरमौर जिले के ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जिला भर के रुक रुक कर बारिश हो रही है। कई ऊंचाई वाले क्षेत्रो में ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि व बारिश के कारण तापमान में आई भारी गिरावट के चलते समूचा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। काफी समय के के बाद हुई बारिश से क्षेत्र के किसानों व बागवानो ने राहत की सांसे प्रदान की है।