(जसवीर सिंह हंस ) गत दिवस सिरमौर पुलिस ने नशे के कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | ये सब आई.पी.एस अधिकारी व सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के नेत्रत्व में ही सफल हो पाया है | पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने नशे पर लगाम लगाने के पुलिस को कड़े निर्देश दे रखे है |सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के नेत्रत्व में पुलिस ने नशा माफिया की कमर तोडकर रख दी है |
गोरतलब है कि पिछले कई महीने से नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने मुहीम चलाई हुई है जिसमे काफी नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुचाया जा चूका है |पीछे दिनों ही राजगढ़ व सराहां में शराब व चरस की बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है | व पोंटा साहिब में भी शराब व स्मेक सहित अन्य नशों के बड़े कारोबारियों को पकड़ने में भी पुलिस ने सफलता हासिल की है |
सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा का कहना है कि नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की यह मुहिम में ऐसे ही जारी रहेगी तथा नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा आम जनता से भी अपील की जाती है कि जनता नशा तस्करों के विषय में पुलिस को जानकारी दें उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से ही यह सब संभव हो पाया है |
विदित रहे कि जिला सिरमौर के धौलाकुआं स्थित आईआरबी छठी बटालियन के कमांडेट रहते अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में जहां पूरे जिला सिरमौर में कॉलेज व स्कूल स्तर पर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया था । जिला सिरमौर के धौलाकुआं स्थित छठी आईआरबी के कमांडेट रहते बेहतरीन काम के लिए अजय कृष्ण शर्मा को दिल्ली की समाजसेवी संस्था अधिकार मंच द्वारा छ: दिसंबर को दिल्ली स्टार अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया था । दिल्ली की समाजसेवी संस्था अधिकार मंच के महासचिव सतेंद्र त्रिपाठी ने आईआरबी छठी बटालियल धौलाकुआं के कमांडेट अजय कृष्ण शर्मा को राजधानी दिल्ली में पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा में अहम कार्य करने के लिए यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल द्वारा दिया गया था ।