विश्व हिन्दू परिषद जिला सिरमौर विभाग सोलन द्वारा दुर्गा वाहिनी सदस्यता हितचिंतक अभियान 2018 हिमाचल प्रदेश प्रान्त, विभाग सोलन ,जिला सिरमौर के पांवटा साहिब प्रखण्ड से शुरू किया गया हितचिंतक अभियान की शुरुआत के लिए विश्व हिन्दू परिषद उत्तर भारत के क्षेत्रीय संगठनमंत्री करुणा प्रकाश एवं हिमाचल प्रदेश के प्रांत संगठनमंत्री नीरज दोनेरिया, सोलन विभाग मंत्री दीपक भण्डारी ,मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में मौजूद रहे |
कार्यक्रम में शामिल दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों एवं विश्व हिन्दू परिषद के सभी आयामों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर क्षेत्रीय संगठनमंत्री करुणा प्रकाश ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की महिला विंग दुर्गा वाहिनी द्वारा आज भारत में लव जिहाद, धर्मांतरण रोकने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ! उन्होंने कहा कि अगर माताएं और बहनें संस्कारित हो तो उससे एक पूरा परिवार अपने आप ही संस्कारित हो जाता है |
क्योंकि प्रत्येक घर के मूल में माता एवं बहनों के द्वारा ही समस्त परिवार की गतिविधियां अपने द्वारा ही संचालित की जाती है ! और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सदैव माता बहनों को देवी तुल्ले मानते हुए हिन्दू समाज के लिए दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के नाते लगातार यह कार्य सेवा सुरक्षा संस्कार के भाव से निरंतर किए जा रहे हैं ! हितचिंतक सदस्यता अभियान का जिला सिरमौर में प्रारंभ करते हुए जिला संयोजीका दुर्गा वाहिनी बहन सीमा देवी जी एवं जिला सिरमौर के अन्य प्रखण्डों से आई हुई संयोजीकाओ को विधिवत रूप से सदस्यता हेतु कूपन एवं पत्रक भेंट किए गए ताकि उनके द्वारा जिला सिरमौर के पांचों प्रखण्डो में दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति हितचिंतक सदस्यता अभियान चलाया जाए |
कार्यक्रम के तुरंत बाद के सत्र में विश्व हिन्दू परिषद जिला सिरमौर में रहने वाले सभी दायित्वान विभाग ,जिला, प्रखण्ड स्तर तक के कार्यकर्ताओं की जिला बैठक हुई बैठक को मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश प्रांत के संगठनमंत्री आदरणीय नीरज दोनेरिया जी ने संबोधित किया बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाएं , असामाजिक बाहरी तत्वों की घुसपैठ जिनके द्वारा क्षेत्र के युवाओं को नशे के जाल में फसाया जा रहा है एवं नशीली दवाइयों को बाहर से यहां लाकर यहां के लोगों को धन का लालच बेकर इन नशीली दवाओं को बेचने के लिए अपने मकड़जाल ने फसाया जा रहा है जिस की रोकथाम के लिए भी एक विशेष ठोस योजना बनाई गई |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सह कार्यालय प्रमुख प्रतीक गुप्ता आचार्य सोमदत्त वशिष्ट जिला संरक्षक , जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नेगी, जिला कार्यअध्यक्ष मनीष कौशिक, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ,जिला सहमंत्री विभोर कुमार, जिला संयोजि का का दुर्गा वाहिनी सीमा देवी, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला सहकार्यालय प्रमुख प्रतीक गुप्ता ,जिला सेवा प्रमुख राजेंद्र, जिला गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल संदीप चौधरी, विहिप गौरक्षा प्रमुख गोविंद शर्मा, पांवटा साहिब प्रखण्ड संरक्षिका दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति श्रीमती नीता देवी, सरोज सैनी, एकल अभियान से प्रोमिला रिशु मोनिका, नाहन प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र चौहान,प्रखण्ड उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर , सहमंत्री वीरेंद्र भारद्वाज, पावटा साहिब प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल किशोरी लाल,प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख रिंकू चौधरी, मनीष कुमार, आदि अनेकों दायितवान कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम एवं जिला बैठक में विशेष रूप से भाग लिया |