Khabron wala
सिरमौर जिले के कालाअंब क्षेत्र के नागल गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटियों की शादी से महज दो दिन पहले फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 50 वर्षीय यशपाल, निवासी गांव नागल, तहसील नाहन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यशपाल की दो बेटियों की शादी तय थी और घर में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही थीं। रिश्तेदारों की आवाजाही और शादी की रौनक के बीच सोमवार देर रात अचानक यह दुखद घटना घट गई।
सुबह जब परिजनों ने उन्हें फंदे से लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। खुशी का माहौल पल भर में गम में बदल गया।
सूचना मिलते ही कालाअंब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक (SP) सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
गांव में इस घटना से गम का माहौल है। जहां कुछ ही दिनों में बारात आने वाली थी, वहां अब शोक की चादर फैल गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।











