सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नोहराधार से हरिपुरधार की तरफ सन्दीप बहल @रिंकू पुत्र सुभाष चन्द बहल R/O मकान न0 B-1/1523 अब्दुल्लापुर कलौनी पिंजौर जिला पंचकुला हरियाणा को उसकी गाड़ी न0 HP15B-6000 सिल्वर रंग मे आते हुए रोका और तलाशी ली । जिस दौरान उस की गाड़ी के डैशबोर्ड के साथ लगे Stereo के नीचे बने खाली खाने में एक कैरी बैग मिला जिसे खोलने पर उसके अंदर 15.30 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ।
उपरोक्त सन्दीप बहल @ रिंकू को धारा 21 व 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना संग्राह में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की तफ्तीश जारी है । गौरतलब है कि सिरमौर पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने नशे के खिलाफ एक खास मुहिम चलाई है जिसके लिए एसआईयू में विशेष टीम तैनात की गई है जिनको नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सिरमोर पुलिस की मुहिम जारी रहेगी