संगड़ाह के जामल गांव मे आसमानी बिजली गिरने से राख हुआ रिहायशी मकान

सिरमौर जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को नहीं मिली मदद

नागरिक उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव जामल में आसमानी बिजली गिरने से रामलाल शर्मा का मकान जलकर राख हो गया। Lighting व आगजनी से करीब 2 लाख के गहने, डेढ़ लाख की नकदी, 1 बंदूक, राशन व कपड़ों सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया और गनीमत यह रही कि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार रामलाल शर्मा का परिवार अपने 1 रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया हुआ था और यहां केवल उनकी बहन दया देवी व भांजी थी। दोनों शनिवार सायं उस वक्त रसोई में आग सेक रहे थे जब अचानक साथ लगते कमरे मे जोरदार धमाका के साथ आग की लपटें उठी। समय रहते दोनों रसोई से बाहर भागी, हालांकि हादसे में दया देवी आंशिक रूप से घायल हुई। बिजली की आवाज सुन व घर से आग की लपटों को देखकर गांव वाले भी मौके पर पहुंचे, मगर आग इतनी तेजी से फैली कुछ राख हो गया। स्थानीय गवाही पंचायत की प्रधान सीमा धीमान ने बताया कि, रविवार को पटवारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है और अब तक प्रशासन की ओर से कोई तुरंत राहत नहीं मिली है।

उन्होंने सिरमौर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से जल्द प्रभावित परिवार की मदद की अपील की। नौहराधार में पिछले करीब एक माह से तहसीलदार व नायब तहसीलदार का पद खाली होना राहत न मिलने का कारण बताया जा रहा है। गौरतलब है कि, नागरिक उपमंडल संगड़ाह में Fire Station न होने के चलते या तो लोगों को खुद जोखिम उठाकर आगजनी से अपनी संपत्ति की रक्षा करनी पड़ती है या फिर सब कुछ जल जाने के बाद ही आग बुझती है

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!