पांवटा साहिब में निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा , हरे कृष्ण हरे रामा से गूंजा पूरा शहर, भक्ति रस में डूबे नजर आए भक्त

पांवटा साहिब गुरु की नगरी पांवटा साहिब में वीरवार दोपहर बाद भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह रथ यात्रा भव्यता, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ आयोजित की गई।

रथ में आरूढ़ भगवान जगन्नाथ जी के दर्शनों के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान हरे कृष्ण, हरे रामा, जय जगन्नाथ स्वामी जय जगन्नाथ…आदि मधुर स्वर लहरियों से पांवटा साहिब गूंजता नजर आया। हर कोई प्रभु की भक्ति में लीन नजर आया।

सुसज्जित रथ में विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शनों के लिए शहर भर में लोगों की भीड़ उमड़ी। भगवान के जयकारे लगाते हुए नंगे पांव भगवान के रथ का रस्सा खींच कर भक्तों ने पुण्य कमाया। इसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। रथयात्रा में भजनों की धुन पर श्रद्धालु जमकर झूमते नजर आए।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के अलावा लोगों ने विभिन्न पेय व खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की और भगवान के समक्ष शीश नवाया। यह रथ यात्रा बद्रीपुर सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए देईजी साहिबा राम मंदिर में सम्पन्न हुई।

यात्रा में डॉ. एच.सी. चंदेल, विनोद शर्मा जी, परम् गौर जी, देवेंद्र शर्मा जी, विकास वालिया जी, राकेश कश्यप जी, अशोक प्रभु जी, नवनीत जी, गोपाल प्रभु जी, मोहिनी प्रभु जी, जगदीश प्रभु जी, संजय वर्मा प्रभु जी एवं ऐकांत प्रभु जी उपस्थित रहे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!