पाँवटा साहिब : नगर परिषद द्वारा 5 वार्ड का सफाई का काम ठेके पर दिए जाने के विरोध में उतरे कर्मी

पावटा साहिब  में नगर की सफाई के लिए सीएलसी के तहत कार्य कर सफाई कर्मचारियों ने पावटा साहिब  के पांच वार्डों मे सफाई का काम ठेके पर दिये जाने का विरोध जताया है। इस संबंध में कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के बहार प्रदर्शन किया व सफाई का काम ठेके पर ना देने के लिए नगर परिषद के समक्ष गुहार लगाई।इस दौरान सफाई कर्मियों ने कहा कि नगर नगर परिषद सफाई कर्मचरियो को “जैसे काम कर रहे हैं वैसे करने दे”। उन्होंने कहा की सफाई कर्मचारी कोरोना कॉल में बिना छूटी अपनी ड्यूटी निभा रहे है।

 

You may also likePosts

बता दें कि दो महीने पहले अप्रैल माह मे नगर परिषद पावटा साहिब के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षदों द्वारा लिए गए निर्णय को वापिस न लेने और पांच वार्ड के काम ठेके पर देने की प्रक्रिया को शुरू करने की सूचना पर सफाई कर्मी नाराज हैं। इसी नाराजगी को जताते हुए उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध मे एस डी एम् से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक पावटा साहिब नगर परिषद में सफाई का काम सीएलसी कंपनी के पास है। जिसमें करीब फिलहाल 71 सफाई कर्मचारी काम करते है। नगर परिषद शहर के पांच वार्डों मे सफाई का काम ठेकेदार को देने की तैयारी में है। जिसका सफाई कर्मचारी विरोध कर रहे है। कर्मचारियों की माने तो उन्हें ये भय सता रहा है कि उनको काम से निकाला जा सकता है। इसी से आशंकित होकर गुरूवार को दर्जनों सफाई कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने मांग की कि यदि भविष्य मे उन्हे नही निकाला जाएगा तो नगर परिषद उन्हे लिखित रूप मे दें।

 

सफाई कर्मचारी आशा, काकी, निकिता, नीरज, सुमन, रंजू, गौरव, बेबी, रीना, अंजू, शारदा देवी, सीमा देवी, अशोका, शशि बाला, रीना, सुमन, सोनिया, रेणु, मोनिका, नितिन, अरूण कुमार, प्रवीण, संजय, सुमित आदि ने बताया कि पावटा साहिब नगर परिषद ने सफाई का काम सीएलसी कंपनी दिया हुआ है। पिछले 8 वर्षों से 71 सफाई कर्मचारी काम कर रहे है।

उन्होंने बताया कि वह अन्य को सफाई का ठेका देने का विरोध करते है। अगर नगर परिषद ने हमारी मांग नहीं मानी तो सभी सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा।

पावटा साहिब नगर परिषद के वार्ड नंबर 01, 04, 09, 10 और 11 के सफाई के टेंडर किये जा रहे है। बताया जा रहा है कि इन वार्ड की बार बार लोगों की शिकायतें आ रही है कि सफाई का कार्य सही तरीके नहीं हो रहा है। जिसके बाद पांच पार्षदों ने नगर परिषद को सफाई के टेंडर के लिए लिखित रूप से दिया है।

नगर परिषद पावटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी सहित चेयरपर्सन निर्मल कौर ने कहा कि सीएलसी के तहत तैनात सभी कर्मचारी भी काम करते रहेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त बनाने के लिए ठेकेदार के माध्यम से कुछ और सफाई कर्मचारी रखे जा रहे हैं। इससे पहले से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों का काम भी हल्का होगा। किसी को भी काम से निकाला नही जाएगा।

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!