उन्होंने पुलिस विभाग को राष्ट्रीय राज मार्गों पर सड़क सुरक्षा में सुधार के दृष्टिगत दो अतिरिक्त कैमरे लगाने के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए भी कहा। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि सभी पुलिस थानों में रोड सुरक्षा क्लब का गठन किया गया है। इसी प्रकार स्कूलों में भी रोड सेफ्टी क्लबों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट, ड्रंक एंड ड्राइव और हेलमेट आदि यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस को विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जाए। रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंदर तोमर ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर विस्तार से अपने विचार रखे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेष रोल्टा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला विकास अधिकारी अभिषेक मितल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक , राष्ट्रीय राज मार्ग के नितिष शर्मा, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी सोना चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।