पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में श्याम सांवरिया के नाम महा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री श्याम सखा मंडल ने बताया कि 27 अप्रैल 2024 इस महोत्सव में कोलकाता से सौरभ शर्मा जो सुप्रसिद्ध भजन सम्राट माने जाते हैं अपने भजनों से आपको साक्षात श्याम के दर्शन करवाएंगे इसके अलावा जयपुर से सुप्रसिद्ध गायिका रजनी राजस्थानी भी इस शाम को यादगार बनाने वाली हैं।
इसके अलावा सेलाकुई उत्तराखंड से उदित अनुभव नारायण और पांवटा साहिब से पदम गर्ग श्री श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे। पांवटा साहिब की जनता से अपील है करते हुए श्री श्याम सखा मंडल ने अधिक से अधिक संख्या में नगर पालिका ग्राउंड में पहुंचकर श्री श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।