Khabron wala
हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर पैदल चलना व वाहन चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है। बहुत बार ऐसा होता है कि इन कठिन रास्तों पर लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं और जान गंवा देते हैं।
डंगे से युवक का फिसला पैर
ताजा मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां पर बीते कल शनिवार युवक रोज की तरह अपने खेतों में काम करने जा रहा था। गांव से खेतों की ओर जाने वाले रास्ते में एक ऊंचा डंगा बना हुआ है। वहां से गुजरते समय युवक का अचानक पैर फिसल गया।
पैर फिसलते ही युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गहरी ढांक में जा गिरा। गिरने के कारण व्यक्ति वहीं पर बेहोश हो गया। वहीं, हादसे की खबर मिलते ही परिजन तुरंत वहां पहुंचे और उसे निजी वाहन से AIIMS बिलासपुर ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले युवक ने तोड़ दम
जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरु की गई।
चमन लाल उम्र 37 वर्ष निवासी गांव क्यारियां, बिलासपुर जिले के रुप में हुई है।
DSP बिलासपुर ने मामले की पुष्टि
DSP बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना युवक के पैर फिसलने से हुई है। चमन लाल का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सोंप दिया गया है।











