देर रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि युवक चिट्टे का आदी था पिछले करीब 4 साल से पंजाब में रह रहा था अमृतसर में युवक का ससुराल बताया जा रहा है
वार्ड नंबर 6 निवासी युवक का मोहाली में नशा मुक्ति का इलाज चल रहा था गत दिनों युवक अपने घर आया था देर रात जब युवक के पिता व भाई व अन्य परिवार के सदस्य गुरुद्वारे गए हुए थे तो युवक ने एक कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि युवक नशे के कारण पिछले काफी समय से तनाव में था
गौरतलब है कि पौंटा साहिब में गत 2 वर्षों में नशे के कारण दर्जनों मौतें हो चुकी हैं चिट्टे व अन्य नशे युवाओं की जिंदगी में जहर घोल दे नजर आ रहे हैं परंतु नशे कारोबारियों पर लगाम लगाने में जहां पुलिस का प्रयास कर रही है वहीं नशा कारोबारी पुलिस से दो कदम आगे चलते नजर आ रहे हैं छोटे-छोटे ड्रग पेडलर्स पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहे
वहीं दूसरे राज्यों में बैठे नशे के सौदागर मौत का सामान हिमाचल में लगातार भेज रहे हैं वहीं युवक की मौत के मामले में पुष्टि करते हुए संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है मामले की जांच की जा रही है