सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुट गई है आज पुलिस को सूचना मिली कि रिशी R/O कृपालशिला वार्ड न0 10 देवीनगर पावंटा साहिब DAV स्कुल ग्राऊंड के पास आम के पेड के नीचे स्मैक / चिट्टा बेच रहा । जब DAV स्कुल ग्राऊंड के समय करीब 4.30 बजे शाम पहुंचा तो स्कुल ग्राऊंड में आम के पेड के नीचे एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगा, जिसे काबू किया गया। जिसने अपना नाम रिशी R/O कृपालशिला वार्ड न0 10 देवीनगर पावंटा साहिब व उम्र 21 साल बतलाया।
ड़ी एस पी पावंटा साहिब बीर बहादुर की मोजुदगी मे रिशी उपरोक्त की तलाशी अमल में लाई गई। आरोपी की तलाशी के दौरान रिशी की पहनी हुई पेंट की जेब में प्लास्टिक की डिब्बी के अंदर पारदर्शी पोलिथीन में स्मैक/चिट्टा पाया गया, जिसका वजन पोलिथिन सहित 3.73 ग्राम पाया गया। जिस पर पुलिस थाना पोंटा साहिब में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पौंटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा