( जसवीर सिंह हंस ) दरअसल मीनाक्षी व गुरप्रीत कौर लेडी कांस्टेबल साथी कांस्टेबल अरुण के साथ शिमला से आये पुलिस कांस्टेबल के साथ एनडीपीएस एक्ट में आरोपी महिला को पकड़ने करने पांवटा साहिब के देवीनगर पहुंची थी. लेडी कांस्टेबल की तैनाती पांवटा पुलिस स्टेशन में है |
आरोपी महिला मौके से भागने लगी, बिना समय गंवाए, मीनाक्षी ने एक छलांग लगाकर आरोपी महिला को पकड़ लिया, लेडी कांस्टेबल के पाँव में गहरी चोट लगी है, वही लेडी कांस्टेबल गुरप्रीत को भी हल्की चोट आई है | थाना प्रभारी का प्रभार देख रहे ए एस आई राम लाल को भी हाथ में हलकी चोट आई है | दर्द से कहराने के बाद भी लेडी कांस्टेबल मीनाक्षी व गुरप्रीत कौर ने आरोपी महिला को पकडे रखा, पुलिस अफसर भी अपनी लेडी कांस्टेबल की तारीफ़ जमकर कर रहे है.
आरोपी किरण पत्नी चमन लाल जो शिमला में 378 ग्राम चिट्टे ( स्मेक ) की तस्करी के मामले में कई दिनों से फरार चल रही थी तथा शिमला शहर में अपने ठिकाना बनायीं हुई थी | बताया जा रहा है की महिला ने शिमला व दिल्ली सहित पावटा साहिब में अपना मकान डाला हुआ है तथा नशा तस्करी करते हुए अपने ठिकाने बदलती रहती थी | देर रात शिमला पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शिमला ले गयी है
पुलिस ने पांच फरवरी 2019 की शाम चिट्टा माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ओल्ड बस स्टैंड के इलाके से करीब 378 ग्राम चिट्टे के साथ दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पकड़ा था ।इनमें एक महिला डाउनडेल की रहने वाली है जबकि दो पति पत्नि पंजाब के रहने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। चिट्टे को अब तक का सबसे महंगा नशा बताया जा रहा था ।
पुलिस के मुताबिक मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डाउनडेल इलाके में एक मकान में दबिश देकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह दोनों लोग यहां पर इस महिला के पास मेहमान बनकर आए थे। इसी दौरान मुखबिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। आशंका जताई जा रही है कि यह दोनों दिल्ली में आरोपी किरण पत्नी चमन लाल से चिट्टा लेकर आए थे। इससे पहले भी इस इलाके में चिट्टे के कई मामले पुलिस पकड़ चुकी है। लेकिन यह अभी तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गयी थी ।
पुलिस को दें सूचना: एसपी
एसपी ओमापति जमवाल ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। नशे के सौदागरों ने धीरे-धीरे युवाओं को अपने गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। नशा तस्करी की सूचना देने वाले का पुलिस नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने लोगो से चिट्टा माफियों के खिलाफ सहयोग करने की अपील की ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके।