रेणुका जी थाने के अंतर्गत आने वाले भरोग बनेड़ी में एक 16 वर्षीय युवक (तपेंद्र ) की सांप के काटने से मौत हो गई। मामला आज सुबह का है जब युवक को घर में उसके कमरे मे सांप ने काट लिया तथा युवक ने साहब को काटकर जाते हुए देखा और उसने शोर मचा दिया जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब लाया जा रहा जहां पर पहुंचने पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया शव का पोस्टमार्टम पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेणुका जी पुलिस को मामले कि जानकारी मिली थी उसके बाद पुलिस जांच में लग गई है। वही इमरजेंसी में तैनात डॉ. तपेंद्र ने बताया एक युवक को सिविल हॉस्पिटल में लाया गया था जिस को सांप ने काटा हुआ था तथा जब तक उसको सिविल हॉस्पिटल में लाया गया था उसकी मौत हो चुकी थी शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है मौत की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी हर वर्ष पांवटा साहिब के इलाके में सर्पदंश के कई मामले आते हैं।