पांवटा साहिब के वार्ड नंबर आठ में जल शक्ति विभाग कार्यालय के सामने सीवरेज ओवर फ्लो होने से गली में भरने वाले पानी से राहगीरों के साथ-साथ यहां रहने वाले लोग परेशान हैं। इस दौरान सड़क की हालत भी खराब हो गई है। सीवरेज के पानी से गली में बड़े-बड़े गड्ढ़े पड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार यह समस्या काफी पुरानी है। इसको लेकर जल शक्ति विभाग और नगर परिषद में यहां के लोग जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।
वार्ड में रहने वाले निवासियों ने कहा कि सीवरेज के कारण गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यही नहीं गली का निर्माण भी नहीं हो रहा है। आलम यह है कि सड़क में कई बार गंदा पानी भरा रहता है। बारिश के समय यहां पर दो से अढ़ाई फीट पानी भर जाता है। बता दें कि यह सड़क पांवटा की सबसे व्यस्त सड़कों में से वीआईपी एरिया में है। पांवटा साहिब गुरुद्वारा में उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालु इस सड़क मार्ग से ही आते जाते हैं। साथ ही इस सड़क पर ही जल शक्ति विभाग का कार्यालय, विश्राम गृह और आदर्श कन्या विद्यालय है, जहां हजारों छात्र-छात्राएं और लोग इस सड़क से गुजरते हैं, लेकिन सड़क में सीवेरज का पानी जमा होने व सड़क की दुर्दशा खराब होने के चलते सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर दोपहिया वाहन चालकों को भी आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग और नगर परिषद पांवटा से जल्द ही इस सड़क को ठीक करवाने व सीवरेज की लाइन को ठीक करवाने की अपील की है। उधर एसडीएम पांवटा साहिब एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद गुंजित चीमा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में एक्सईएन जल शक्ति विभाग से बात कर जल्द ही सीवरेज को ठीक करवाया जाएगा। साथ ही सड़क को भी ठीक करवाया जाएगा।