सोलन के फाइनेंसर ने पुलिस में शिकायत की थी दर्ज
अपने और अपने बेटे की किडनैप करने की दर्ज करवाई थी शिकायत
(अभिजोत सिंह )बन्दूक की नोक पर सोलन के एक व्यापारी और उसके पिता को अगवा कर जबरन उनके ऑफिस से दस्तावेज लेकर फरार होने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के जींद से गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकार की घटना सोलन जैसे शहर में पहली घटने से दहशत का माहौल व्याप्त था।
इसी वर्ष 26 जनवरी को सोलन पुलिस में अमित अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी की उसे और उसके पिता को घर के पास से कुछ नकाबपोश बन्दूक की नोक पर उठा कर ले गए। अमित का आरोप है कि नकाबपोश उन्हें उनके ऑफिस में ले गए जहां कुछ जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर फरार हो गए। नकाबपोशों ने उनकी गाड़ी पर गोली भी चलाई, जिसके निशान पुलिस ने भी घटना के बाद जांचे थे। नकाबपोश अमित अग्रवाल और उसके पिता को सोलन से गाड़ी से उतार कर कालका की ओर फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि पुलिस ने जाँच के दौरान आरोपियों का पता लगाया और 3 आरोपियों को हरियाणा के जींद से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में कुल 5 आरोपी शामिल थे। हिरासत में लिए गए 3 आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जायेगी जिससे और खुलासे होने की संभावना है।