Khabron wala
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर तेज रफ्तार आए दिन किसी ना किसी परिवार को कभी ना भरने वाले जख्म दे रही है। प्रदेश की सड़कों पर लापरवाही और तेज रफ्तार हर दिन सड़क हादसों के ग्राफ को बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां तेज रफ्तार ने एक परिवार से उनकी जवान बेटी को छीन लिया है। वहीं एक युवक इस हादसे में घायल हुआ है।
कहां हुआ है यह हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सोलन जिला के कुनिहार पुलिस थाना क्षेत्र में बीती देर शाम को हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के समय कार में एक युवक और युवती सवार थे। इस हादसे में युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कुनिहार पुलिस थाना की टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान जब टीम बस अड्डा चौक से पुराने बस अड्डे की तरफ जा रही थी, तभी सड़क किनारे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ से जब पूछताछ की तो पता चला कि एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद कार में सवार घायल युवक और युवती को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सिविल अस्पताल कुनिहार पहुंची। जहां पता चला कि घायल युवती की मौत हो गई है। वहीं घायल चालक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालक आकाश ठाकुर निवासी गांव हाटकोट, डाकघर कुनिहार तहसील अर्की जिला सोलन के बयान दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
इस हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान आहना चैटर्जी गांव बनूटी जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने आज सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का सौंप दिया है। वही भारतीय न्याय संहिता ;बीएनएसद्ध की धारा 281, 125(ए) और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार अधिक थी, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने के आरोप में मामला दर्ज किया है। हादसे के कारणों की गहन जांच जारी है।











