Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आई एक घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। यहां चोरों ने न तो सोना.चांदी चुराया और न ही नकदी या कीमती सामान पर हाथ साफ किया, बल्कि एक मासूम नवजात को ही चोरी कर ले गए। संतान की चाह में रची गई इस खौफनाक साजिश का अंत हालांकि सुखद रहा, जब हिमाचल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
तीन दिन के नवजात को चुरा ले गए पति पत्नी
मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक दंपत्ति ने तीन दिन के नवजात शिशु का अपहरण कर लिया। सोलन जिले के बद्दी से चोरी हुए मासूम को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है, जिसने संतान की चाहत में इस अमानवीय अपराध को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार बद्दी में रहने वाली मुनिता जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले की निवासी है, ने 9 जनवरी को एंबुलेंस में एक बेटे को जन्म दिया था। मुनिता पहले से तीन बेटियों की मां है और बेटे के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह खुशी कुछ ही दिनों में मातम में बदल जाएगी।
बताया जा रहा है कि मुनिता के पड़ोस में रहने वाले दूर के रिश्तेदार रोहित और उसकी पत्नी पूजा की कोई संतान नहीं थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि संतान न होने की पीड़ा ने इस दंपती की सोच को गलत दिशा में मोड़ दिया। 11 जनवरी की शाम को मौका देखकर उन्होंने नवजात शिशु का अपहरण कर लिया और बद्दी से फरार हो गए।
बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही बद्दी थाना पुलिस हरकत में आ गई। मामला दर्ज कर विशेष जांच टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश की ओर भाग गए हैं।
इसके बाद एसआई लखवीर सिंह के नेतृत्व में हिमाचल पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से स्वार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोदकला में दबिश दी गई, जहां आरोपी दंपती छिपे हुए थे। पुलिस ने मौके से रोहित और पूजा को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से नवजात शिशु को सुरक्षित बरामद किया। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।











